लातेहार. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन घोषित कर दिया है. इसके बावजूद भी गांव में लोगों का आना जाना कमोबेश जारी है. ऐसे में लातेहार जिले के कीता गांव के ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के गांव में प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए गांव के मुख्य पथ में नाकाबंदी कर दिया है.
कोरोना का खौफ, ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के गांव में घुसने पर लगायी रोक - corona update
कोरोना वाइरस के खौफ से नागरिकों मेमं भारी दहशत है. सरकार एहतियात के तौर पर सभी कदम उठा रही है. लातेहार के एक गांव में ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाकर कड़ा संदेश दिया है.
दरअसल सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित होने के बावजूद गांव में लोग बेरोकटोक आ जा रहे थे. ऐसे में कोरोनावायरस का प्रभाव बढ़ने की संभावना बढ़ती जा रही थी. लाख समझाने के बावजूद भी जब ग्रामीण लॉकडाउन का उल्लंघन करने लगे तो हारकर गांव के लोगों ने संकल्प लिया कि वे लोग किसी भी बाहरी व्यक्ति को गांव में प्रवेश नहीं करने देंगे. इसके लिए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य पथ पर बेरीकेटिंग कर दी. ग्रामीण मुकेश उरांव ने कहा कि संक्रमण से बचाने के लिए ग्रामीणों ने इस प्रकार का निर्णय लिया है.
ग्रामीणों को भी गांव से बाहर जाने पर लगी पाबंदी
ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि इस गांव में न कोई बाहर का व्यक्ति आएगा और न ही गांव के व्यक्ति बाहर जाएंगे. गांव के लोगों ने नाकाबंदी स्थल पर हमेशा पहरा भी देने का निर्णय लिया है. ग्रामीण जगदेव सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव का यही एक मात्र ही माध्यम है. ग्रामीण खुद 24 घंटा पहरा देकर गांव में किसी के आने जाने पर पूरी तरह रोक लगा रहे हैं.
सूचना पट्ट लगाकर दी जा रही है जानकारी
ग्रामीणों के द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर जहां पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. वहीं होर्डिंग लगाकर गांव में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध की भी जानकारी दी जा रही है. ग्रामीणों का यह प्रयास वर्तमान परिवेश में काफी सराहनीय है. इसी प्रकार सख्त होने से कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से देश को बचाया जा सकता है.