झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार के नेतरहाट आवासीय स्कूल में 5 महीने से लगा है रहस्यमयी टेंट, प्रिंसिपल को भी नहीं है जानकारी - नेतरहाट स्कूल में टेंट

Tent in netarhat school. लातेहार के नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मैदान में लगे रहस्यमयी टेंट की इन दिनों काफी चर्चा है. इसके पीछे की वजह यह है कि पिछले पांच महीने से टेंट यहां लगा है, लेकिन किसी को ये पता नहीं किसने और किसलिए इसे लगाया है.

tent in Netarhat School of Latehar for 5 months
tent in Netarhat School of Latehar for 5 months

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 8, 2024, 1:20 PM IST

Updated : Jan 9, 2024, 11:18 AM IST

जानकारी देते संवाददाता राजीव कुमार

लातेहारः नेतरहाट अपनी खूबसूरत वादियों और नेतरहाट आवासीय विद्यालय के कारण विख्यात है. इन दिनों नेतरहाट में लगा रहस्यमय टेंट चर्चा का विषय बना हुआ है. लगभग 5 माह से टेंट आवासीय विद्यालय के खेल के मैदान में खड़ा है. इस टेंट का क्या काम है और यह कब हटेगा ? इस संबंध में ना तो जिला प्रशासन के अधिकारियों को कुछ पता है और ना ही स्कूल प्रबंधन को ही कुछ खबर है.

दरअसल नेतरहाट आवासीय विद्यालय के खेल के मैदान में पिछले 5 माह से बड़े-बड़े टेंट लगाकर छोड़ दिए गए हैं. टेंट लगने के कारण स्कूल के तीन बड़े खेल के मैदान में पिछले पांच माह से खेलकूद की गतिविधियां पूरी तरह रुक गई हैं. सबसे आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इस टेंट का क्या काम है और कब तक यूं ही खेल के मैदान में लगा रहेगा? इसकी जानकारी ना तो जिले के किसी प्रशासनिक अधिकारी को है और ना ही स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों को है. स्कूल प्रबंधन को सिर्फ इतनी जानकारी है कि पर्यटन विभाग के द्वारा नेतरहाट में मानसून फेस्टिवल का आयोजन किया जाना था. उसी को लेकर अगस्त- सितंबर माह में ही स्कूल के मैदान का अतिक्रमण कर टेंट लगाया गया था. परंतु 5 माह बीत जाने के बाद भी ना तो कार्यक्रम का आयोजन हुआ और ना ही टेंट को हटाया गया.

लाखों रुपए हुए बेकारःबताया जाता है कि नेतरहाट में मानसून फेस्टिवल का आयोजन गत वर्ष किया जाना था. इसी को लेकर स्कूल के तीन बड़े मैदान में बड़े-बड़े टेंट लगाए गए थे. परंतु आज तक यहां ना तो मानसून फेस्टिवल का आयोजन हुआ और ना ही टेंट को हटाया गया. बताया जाता है कि खेल के मैदान में जितना बड़ा टेंट लगाया गया है उसका किराया प्रतिदिन लाखों रुपए में होगा. अब 5 महीने तक टेंट लगाकर छोड़ देने के कारण अनावश्यक रूप से टेंट का भाड़ा देना पड़ेगा. हालांकि यह पता नहीं चल पा रहा है कि टेंट का प्रतिदिन कितना भाड़ा तय है? मजेदार बात यह है कि टेंट की देखरेख और रखवाली के लिए संस्था के कई कर्मी भी यहां प्रतिनियुक्त हैं.

स्कूल प्रबंधन ने किया था विरोधःइस संबंध में पूछने पर नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रसाद पासवान ने बताया कि 5 महीना पूर्व जब स्कूल के मैदान में टेंट लगाया जा रहा था तो उन्होंने विरोध भी जताया था. प्राचार्य ने बताया कि उन्हें जानकारी दी गई थी कि फेस्टिवल के समापन के तुरंत बाद टेंट को हटा लिया जाएगा. परंतु 5 माह बीत जाने के बाद भी स्कूल के मैदान में टेंट लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि काफी प्रयास के बाद एक मैदान से टेंट को हटाया गया.

नेतरहाट आवासीय विद्यालय के खेल के मैदान में लगा टेंट लोगों के बीच कौतूहल का विषय है. जरूरत इस बात की है कि सरकार ऐसे मामलों में संज्ञान ले और कार्रवाई करे, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के भी साधन उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ेंः

खूबसूरती की मिसाल है झारखंड की रानी 'नेतरहाट कॉरिडोर', मनोरम नजारों की है भरमार

टूरिज्म के लिहाज से खास है झारखंड, जानिए पर्यटकों के लिए क्या है तैयारी

Last Updated : Jan 9, 2024, 11:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details