झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टाना भगत समुदाय को मिला ट्रैक्टर, अब करेंगे उन्नत कृषि - advance agriculture

लातेहार जिले में निवास करने वाले टाना भगत समुदाय के लोग अब उन्नत खेती कर सकेंगे. इसके लिए मंगलवार को लातेहार जिला प्रशासन द्वारा टाना भगत समुदाय के 10 समूह को उन्नत कृषि के लिए ट्रैक्टर और कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए.

Tana Bhagat community got tractor in Latehar, now will do advanced agriculture
टाना भगत समुदाय को मिला ट्रैक्टर, अब करेंगे उन्नत कृषि

By

Published : Jan 12, 2022, 9:01 AM IST

लातेहारः लातेहार जिले में निवास करने वाले टाना भगत समुदाय के लोग अब उन्नत खेती कर सकेंगे. इसके लिए मंगलवार को लातेहार जिला प्रशासन द्वारा टाना भगत समुदाय के 10 समूह को उन्नत कृषि के लिए ट्रैक्टर और कृषि यंत्र उपलब्ध कराए गए. इसके अलावा उन्हें उन्नत खेती से उन्नति की इबारत लिखने के लिए प्रेरित भी किया गया. कार्यक्रम में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-आज 25वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

दरअसल, लातेहार जिले के विभिन्न प्रखंड में निवास करने वाले ताना भगत समुदाय के लोग मूल रूप से कृषि कार्य पर ही निर्भर हैं. लेकिन पारंपरिक खेती करने के कारण उन्हें अच्छी आमदनी नहीं हो पाती है. इस स्थिति को बदलने के लिए और उन्हें उन्नत खेती के लिए प्रेरित करने के लिए लातेहार जिला प्रशासन ने टाना भगत समुदाय को आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध कराया. इसके लिए उपायुक्त अबु इमरान की पहल पर मंगलवार को लातेहार कृषि कार्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया और टाना भगत समुदाय के 10 समूह के लोगों को ट्रैक्टर और कृषि यंत्र बांटा.

देखें पूरी खबर

वित्त मंत्री बोले-सरकार टाना भगत को हर सुविधा देने के लिए कृत संकल्पितः कार्यक्रम में राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड सरकार टाना भगत समुदाय को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि टाना भगत समुदाय मुख्य रूप से कृषि कार्य पर ही निर्भर है. ऐसे में उन्हें उन्नत खेती से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए इस प्रकार के कार्य काफी कारगर साबित होंगे. उन्होंने कहा कि लातेहार जिला प्रशासन का यह कार्य टाना भगत समुदाय के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

खेती में होगी आसानीः इस दौरान विधायक बैजनाथ राम ने कहा कि ट्रैक्टर और अन्य कृषि यंत्र मिलने से टाना समुदाय को खेती करने में आसानी होगी. जरूरत पड़ने पर इसके सहारे अन्य ग्रामीणों की भी मदद कर सकेंगे. कार्यक्रम में विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा समेत जिला प्रशासन के तमाम वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details