लातेहार: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली सुहाना सिंह ने 97.2% लाकर पूरे झारखंड में चौथा स्थान प्राप्त किया है. सुहाना सिंह लड़कियों में झारखंड टॉपर बनी हैं. सुहाना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है.
सफलता के पांच सूत्र
बता दें कि सुहाना नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह की बेटी हैं. सुहाना ने बताया कि उम्मीद के अनुरूप ही रिजल्ट आया, क्योंकि मेहनत भी खूब किया था. सुहाना ने सफलता के पांच सूत्र समर्पण, लग्न, समय की पाबंदी, नियमिता और टाइम मैनेजमेंट बताया. सुहाना ने बताया कि सिर्फ कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त नहीं हो सकती है, इसके लिए एक प्लान वर्क करना होगा.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग: इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा सुप्रिया ने हासिल किया 7वां स्थान, स्कूल की सभी छात्राएं हुई पास
सुहाना की सफलता पर पिता हैं गदगद
बेटी सुहाना की सफलता पर पिता डॉक्टर संतोष कुमार सिंह काफी कुश हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी के साथ-साथ स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के प्रतिष्ठा के अनुरूप रिजल्ट लाया है. उन्होंने कहा कि इस बेहतर रिजल्ट का श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत के साथ-साथ शिक्षकों के सफल मार्गदर्शन का नतीजा है.
ये भी पढ़ें-दुल्हन ने दिखाया दम, दूल्हे ने मांगा दहेज तो शादी से किया इनकार, गांव के दूसरे लड़के ने थामा हाथ
स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं
नेतरहाट में मुख्य रूप से सिर्फ लड़कों का ही नामांकन किया जाता है. पर स्कूल के शिक्षकों और कर्मियों के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं. इसी कारण सुहाना नेतरहाट विद्यालय की छात्रा हैं.