झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में उग्रवादी संगठन TSPC के सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - लातेहार में उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर नरेश गंझु को गिरफ्तार किया है, साथ ही उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.

Sub-zonal commander of militant organization TSPC arrested in Latehar
उग्रवादी संगठन TSPC के सब जोनल कमांडर गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 7:54 PM IST

लातेहार:जिला पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर नरेश गंझु को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही गिरफ्तार उग्रवादी की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है.

जानकारी देते एसपी

अन्य उग्रवादी भागने में सफल

दरअसल, एसपी प्रशांत आनंद को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी के उग्रवादी किसी घटना को अंजाम देने के लिए बालूमाथ थाना क्षेत्र के गिद्दी मोड़ के पास जमे हुए हैं. सूचना पर एएसपी विपुल पांडे और डीएसपी अजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी की. पुलिस को देखते ही उग्रवादी भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सब जोनल कमांडर नरेश गंझु को धर दबोचा है. हालांकि, अन्य उग्रवादी भागने में सफल रहे.

ये भी पढ़ें-नक्सल इलाके के बच्चों का भविष्य गढ़ रहे 'पुलिस अंकल', 'टीचर बैंक' तैयार कर हौसलों को दे रहे नई उड़ान

पूछताछ के बाद भारी मात्रा में हथियार बरामद

गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें उग्रवादी से मिली निशानदेही के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उग्रवादियों की ओर से छिपाए गए आठ बंदूक के अलावा 597 गोली बरामद की है. एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी से पुलिस को कई अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details