लातेहारःभाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर मोहन परहिया ने गुरुवार को लातेहार में डीआईजी आरके लकड़ा और एसपी प्रशांत आनंद के समक्ष सरेंडर कर दिया. सब जोनल कमांडर मोहन परहिया ने बाताया कि पत्नी के समझाने के बाद समर्पण करने का निर्णय लिया.
लातेहारः भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर ने किया सरेंडर - लातेहार में नक्सली ने किया सरेंडर
लातेहार में भाकपा माओवादी संगठन के सब जोनल कमांडर मोहन परहिया ने आत्मसमर्पण कर दिया. वह कई वर्षों से माओवादियों के दस्ते में रहकर काम कर रहा था. से परहिया ने बताया कि पत्नी के समझाने के बाद आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया.
यह भी पढ़ेंःलातेहारः ओझा-गुनी के आरोप में एक व्यक्ति की हत्या, लोगों ने दी थी जान से मारने की धमकी
दरअसल मोहन परहिया भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य था. वह कई वर्षों से माओवादियों के दस्ते में रहकर काम कर रहा था. मूल रूप से लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी मोहन वर्तमान में माओवादी संगठन में सब जोनल कमांडर के पद पर काम करता था, परंतु इन दिनों संगठन के सदस्य नाखुश चल रहे थे. गुरुवार को उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. डीआईजी आरके लकड़ा ने बताया कि पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर मोहन ने समर्पण किया है.
पत्नी के समझाने पर किया सरेंडर
मोहन की पत्नी कई दिनों से उसे संगठन छोड़ कर मुख्यधारा में लौटने की बात कह रही थी. इसके बाद छिपादोहर थाने से संपर्क साधा और आत्मसमर्पण करने की बात कही. उसके बाद गुरुवार को उसने डीआईजी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. मोहन ने आत्मसमर्पण के बाद बताया कि वर्तमान में माओवादी अपने सिद्धांत से पूरी तरह भटक गये हैं. इसी कारण उसने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया है.