लातेहार:जिले के नेतरहाट स्कूल की उपलब्धियों में एक और नाम जुड़ गया है. इस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र राकेश अस्थाना बीएसएफ में डीजी बनाए गए हैं. उनकी इस उपलब्धि पर नेतरहाट स्कूल के वर्तमान और पूर्व छात्रों में काफी उत्साह है.
राकेश अस्थाना मूल रूप से रांची के रहने वाले हैं
दरअसल, राकेश अस्थाना मूल रूप से रांची के रहने वाले हैं. उनकी स्कूली शिक्षा लातेहार के नेतरहाट स्कूल से हुई थी. वर्ष 1968 से लेकर 72 तक वह नेतरहाट स्कूल के छात्र रहे थे. स्कूल में मिले बेहतर प्रारंभिक शिक्षा के कारण वे काफी तेज तरार छात्रों में गिने जाते थे. रांची के संत जेवियर कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. उसके बाद जेएनयू से उच्च शिक्षा हासिल की. शिक्षा पूरी करने के बाद वे रांची के संत जेवियर कॉलेज में इतिहास पढ़ाने लगे थे.
ये भी पढ़ें-कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का बयान, कहा- झारखंड में श्वेत क्रांति लाने के लिए हैं संकल्पित
1984 में राकेश अस्थाना पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल हुए
वर्ष 1984 में राकेश अस्थाना पहली बार सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल हुए. पहले प्रयास में ही वह गुजरात कैडर में आईपीएस अधिकारी बने. उसके बाद उन्होंने अपने सेवाकाल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. बंगाल के पुरुलिया में 1994 में विमान से हथियार गिराए जाने के मामले की जांच के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को उन्होंने पूरी जिम्मेदारी के साथ की. गोधरा कांड से लेकर पशुपालन घोटाले तक की जांच राकेश अस्थाना ने ही की थी. इनकी ही निष्पक्ष जांच के बाद चारा घोटाला के दोषियों को सजा हो पाई. इसके अलावा वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए बम ब्लास्ट की जांच की जिम्मेदारी भी इन्हें ही दी गई थी. अस्थाना ने इस मामले की जांच मात्र 22 दिन के अंदर ही पूरी कर दी थी.
डीजीएमएस को सीबीआई एसपी के रूप में कार्य करते हुए पकड़ा था
राकेश अस्थाना ने सीबीआई एसपी के रूप में कार्य करते हुए डायरेक्टर जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी के महानिदेशक को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था. इसके अलावा संत आसाराम के बेटे नारायण साईं की भी गिरफ्तारी इन्होंने ने ही की थी.
ये भी पढ़ें-कोरोना चेन को तोड़ने की पहल, सिख समाज ने बैठक कर लिए कई निर्णय
नेतरहाट के पूर्ववर्ती छात्रों में हर्ष
राकेश अस्थाना को बीएसएफ में डीजी बनाए जाने के बाद नेतरहाट स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों में काफी हर्ष है. स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र ऋषभ रंजन ने कहा कि यह पूरे नेतरहाट के छात्रों के लिए उत्साह का विषय है. उन्होंने कहा कि नेतरहाट के छात्र जहां भी जाते हैं, वहां सबसे बेहतर करते हैं. स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर फोकस किया जाता है.