झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहारः राशन वितरण में अनियमितता को लेकर एक दिवसीय धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - लातेहार में राशन कार्ड धारकों और लाभुकों का धरना

लातेहार में बुधवार को कार्ड धारक और लाभुकों ने बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया. दरअसल, उनका आरोप है कि लाभुकों के राशन कार्ड बनाने में देरी की जा रही है. वहीं, कार्ड धारकों को राशन कम दिया जा रहा है. मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपा गया.

ration card holders demonstrated
राशन कार्ड धारकों और लाभुकों का धरना

By

Published : Sep 17, 2020, 12:26 PM IST

लातेहार: जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को संयुक्त ग्रामसभा मंच के माध्यम से राशन कार्ड बनाने में देरी और कम राशन दिए जाने के खिलाफ एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया. वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह इस धरने का नेतृत्व कर रहे थे. धरने के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आए कार्ड धारक और लाभुकों ने हेमंत सरकार के साथ-साथ स्थानीय सांसद और विधायक से जवाब मांगते हुए आरोप लगाया कि जरूरतमंद परिवारों का राशन कार्ड सरकार के द्वारा बनाया नहीं जा रहा है. इसके साथ ही साथ उन्होंने आरोप लगाया कि जिनके राशन कार्ड बने हुए हैं, उन्हें आवंटन से कम अनाज दिया जा रहा.

राशन वितरण में गड़बड़ी

धरने को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कन्हाई सिंह ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में लगातार राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है. इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इस पर नकेल कसने में विफल साबित हो रहा है. वहीं, हेमंत सरकार और स्थानीय सांसद, विधायक भी इस मुद्दे को लेकर काफी विफल साबित हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से बेहतर, जानें क्या है ठीक होने का दर

मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र

इसके साथ ही कन्हाई ने कहा कि सरकार अगर जल्द से जल्द इस व्यवस्था में सुधार नहीं लाती तो जरूरतमंद परिवारों के साथ उग्र आंदोलन किया जाएगा. धरने के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपा गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय और अंचलाधिकारी नित निखिल सुरीन ने धरना स्थल पर पहुंचकर मांग पत्र लेते हुए सभी मांगों पर जल्द से जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details