लातेहारः रांची से नई दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन पर मंगलवार देर रात लातेहार के पास पथराव कर दिया गया. इस पथराव की वजह से ट्रेन के कोच नंबर जी 12 का शीशा टूट गया. इसमें एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई है, जबकि उसकी मां को भी चोट आई है.
रांची से नई दिल्ली जा रही गरीब रथ पर लातेहार में पथराव, एक बच्ची और उसकी मां घायल - रांची नई दिल्ली गरीब रथ
रांची से नई दिल्ली जा रही गरीब रथ ट्रेन पर मंगलवार को लातेहार के पास पथराव कर दिया गया. इसमें एक आठ वर्षीय बच्ची और उसकी मां घायल हो गई.
रांची से नई दिल्ली जा रही गरीब रथ पर लातेहार में पथराव
ये भी पढ़ें-हरियाणा में पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे, बड़ा हादसा टला
मामले की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. वारदात लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है. घटना से यात्रियों में आक्रोश देखा जा रहा है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस फोर्स ने कोच में पहुंच कर छानबीन की. वहीं घायल महिला तथा बच्ची का इलाज कराया जा रहा है.
Last Updated : May 25, 2022, 9:43 AM IST