झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन, कोरोना को लेकर बरती गई विशेष सावधानियां - नयी मतदाता सूची

लातेहार में नए मतदाता सूची में योग्य व्यक्ति के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर विशेष कैंप का आयोजन सभी बूथों पर किया गया. बीएलओ की उपस्थिति में यह विशेष कैंप आयोजित किया गया. इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटवाने के साथ-साथ पहचान पत्र बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक विशेष केंद्र की स्थापना की गई है जहां योग्य व्यक्ति अपना आवेदन जमा करा सकते हैं.

Special camp organized in latehar
नए मतदाता सूची के लिए विशेष कैंप

By

Published : Nov 28, 2020, 4:44 PM IST

लातेहार: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबू इमरान के निर्देश पर नए मतदाता सूची में योग्य व्यक्ति के नाम जोड़ने और हटाने को लेकर आज विशेष कैंप का आयोजन सभी बूथों पर किया गया. जिले के सभी बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति में मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने समेत निर्वाचन से संबंधित सभी कामों को लेकर विशेष कैंप आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें-धनबाद में 8 लेन सड़क को CM ने दी मंजूरी, पूर्व मेयर ने जताया आभार

वहीं, बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बूथों में चल रहे हैं विशेष काम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने को लेकर आयोजित कैंप के दौरान पूरी सतर्कता बरती जा रही है, जहां इस दौरान योग्य व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है, वह अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं. इसको लेकर विशेष कैंप रविवार के साथ-साथ आगामी 5 और 6 दिसंबर को भी सभी बूथों में आयोजित किया जाएगा. साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटवाने के साथ-साथ पहचान पत्र बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में एक विशेष केंद्र की स्थापना की गई है जहां योग्य व्यक्ति अपना आवेदन जमा करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details