लातेहारः नव वर्ष के आगमन के साथ ही पर्यटन स्थल गुलजार हो जाते हैं. इसी कड़ी में झारखंड का सबसे विख्यात पर्यटन स्थल नेतरहाट कॉरिडोर पर्यटकों की पहली पसंद है. नए वर्ष में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हें सुविधा और सुरक्षा देने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
दरअसल नेतरहाट का कॉरिडोर अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण झारखंड के अलावे बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ समेत आसपास के इलाकों में काफी प्रसिद्ध है. झारखंड की रानी के रूप में विख्यात नेतरहाट जहां अपने सुहाने मौसम और खूबसूरत वादियों को लेकर पर्यटकों की पहली पसंद है. वहीं नेतरहाट के आसपास स्थित लोध फॉल, सुगा बांध, मिर्चाइया फॉल आदि वॉटरफॉल पर्यटन के दृष्टिकोण से झारखंड के सर्वोत्तम स्थलों में से एक है. वहीं बेतला नेशनल पार्क एक ऐसा पार्क है जहां खुले में जंगली जानवर विचरण करते हैं. यहां खुले में जानवरों को जंगल में घूमता देखकर पर्यटक रोमांचित हो जाते हैं.
होटल में नहीं है जगहःझारखंड के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नेतरहाट में सभी होटल और लॉज में एडवांस बुकिंग चल रहा है. नेतरहाट के एक प्रसिद्ध होटल संचालक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आगामी 5 जनवरी तक नेतरहाट के लगभग सभी होटल के कमरे एडवांस बुक हैं. उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक की बुकिंग दो से तीन माह पहले ही हो जाती है.
नेतरहाट से आरंभ होता है कॉरिडोरःनेतरहाट कॉरिडोर नेतरहाट से आरंभ होता है. रांची- लोहरदगा घाघरा- बनारी के रास्ते से या फिर रांची- लातेहार- सरयू -बनारी के रास्ते आसानी से नेतरहाट पहुंचा जा सकता है. रांची से नेतरहाट की दूरी लगभग 180 किलोमीटर है. वहीं लातेहार जिला मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग 80 किलोमीटर है. नेतरहाट में सूर्योदय और सूर्यास्त देखना पर्यटकों को रोमांचित करता है. इसके अलावा नेतरहाट स्कूल, सैले हाउस, अपर तथा लोअर घघरी, नाशपाती बागान आदि घूमने के प्रमुख स्थान हैं.
नेतरहाट से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर महुआडांड़ होते लोध फॉल स्थित है जो झारखंड का सबसे ऊंचा जलप्रपात है. यहां से वापस महुआडांड़ होते हुए सुगा बांध पहुंचा जा सकता है. महुआडांड़ से सुग्गा बांध की दूरी लगभग 13 किमी है. यहां संगमरमर सी चमकती हुई पत्थरों पर पानी का तेज बहाव और नीचे गिरता हुआ झरना पर्यटकों का मन मोह लेता है. यहां से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर मिर्चियां फॉल है. इसके बाद गारू होते हुए बेतला नेशनल पार्क पहुंचा जा सकता है. जो मिर्चियां फॉल से लगभग 50 किमी की दूरी पर स्थित है. बेतला पार्क घूमने के बाद पास में ही स्थित पलामू किला घूमने पर्यटक जरूर जाते हैं. इसके पश्चात बेतला से दुबियाखांड़ पहुंच कर एनएच 39 से वापस रांची लौट सकते हैं.