लातेहारः लॉकडाउन में गरीबों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. हालांकि उनकी मदद के लिए सरकार के साथ कई वर्ग सामने आ रहे हैं. अनेक सामाजिक संस्थाओं के साथ समाजसेवी भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. लातेहार जिले में भी गरीबों की मदद के लिए अनेक लोग सामने आ रहे हैं.
इसी क्रम में वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद और समाजसेवी मुरली प्रसाद द्वारा लातेहार शहरी क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई.
दरअसल लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है. इसी को देखते हुए वरीय अधिवक्ता राजमणि प्रसाद और समाजसेवी मुरली प्रसाद के नेतृत्व में जरूरतमंदों के बीच आवश्यक सामग्री वितरित की जा रही है.