लातेहार: सरकार विभिन्न जरूरतमंदों के खाते में राशि भेज रही है. जिसे निकालने के लिए बैंकों में खाताधारकों की भीड़ लग रही है. वहीं, अधिकांश बैंकों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.
बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का किया जा रहा पालन दरअसल सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभुकों और जनधन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में सहायता राशि उपलब्ध कराई है. इस पैसे की निकासी के लिए जरूरतमंदों की भीड़ बैंक की शाखाओं में लगने लगी है. ऐसे में भीड़ को संभालते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना एक बड़ी समस्या बन गई थी. लेकिन बैंक के सुरक्षाकर्मियों और आम खाताधारकों की समझदारी के कारण भीड़ लगने के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रायपुर से झारखंड के लिए निकले मजदूर पहुंचे सरगुजा, ईटीवी भारत से मांगी मदद
बता दें कि सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करने के लिए बैंक की शाखाओं के अंदर भीड़ इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. ऐसे में शाखा के बाहर ही खाताधारकों की लंबी लाइन लगी है. तेज धूप होने के कारण खाताधारकों को घंटों लाइन में खड़े रहने में कुछ परेशानी तो जरूर हो रही है, लेकिन उनके मन में इस व्यवस्था के प्रति कोई नाराजगी नहीं है. बैंकिंग कार्य के लिए एसबीआई शाखा के बाहर कतार में खड़े लातेहार के प्रखंड प्रमुख अशोक सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का निर्देश है कि कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इसलिए सभी का फर्ज है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना को हराने का एकमात्र माध्यम है. ऐसे में सभी का प्रयास होना चाहिए कि वह बिना काम घर से बाहर न निकले.