झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बिजली के तार चुराने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, अब तक करोड़ों रुपए के केबल की हो चुकी है चोरी - Jharkhand news

लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ट्रांसमिशन लाइन में लगाए गए बिजली के तार की चोरी करने वाले गिरोह का खुलास किया है. पुलिस ने गिरोह के 6 अपराधियों को चोरी के तार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Six criminal arrested in latehar
Six criminal arrested in latehar

By

Published : Apr 10, 2022, 4:59 PM IST

लातेहार:जिले में हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन के लिए टावर और बिजली के तार लगाए जा रहे हैं. इस महंगी बिजली के तार पर चोरों की नजर काफी दिनों से है. चोर अक्सर बिजली के तार की चोरी करते हैं. लगातार हो रही चोरी की घटना से बिजली के इस प्रोजेक्ट पर भी ग्रहण लगता जा रहा था. इसी बीच शनिवार रात तार चोर गिरोह के अपराधी सदर थाना क्षेत्र के केंदवाही गांव के निकट लगाए गए टावर से तार की चोरी कर ली. इसकी सूचना लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली. जिस पर एसपी ने पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अपराधियों खिलाफ छापेमारी की और गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.

चोरी का तार लदा ट्रक के साथ अपराधी पकड़ाए:पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर केंदवाही गांव के निकट से चोर गिरोह के सदस्य भोला यादव को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के तार लदे ट्रक समेत अपराधी गिरोह के पांच अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया .

इनकी हुई गिरफ्तारी:अपराधी गिरोह के गिरफ्तार सदस्यों में पलामू के लेस्लीगंज निवासी जितेंद्र साव के अलावा लातेहार निवासी भोला यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, उपेंद्र सिंह और गुलाम सरवर शामिल है. घटना की जानकारी देते हुए लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि इन अपराधियों ने पहले भी इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया है. भोला यादव और मनोज यादव के खिलाफ पहले भी इस प्रकार के मामले दर्ज हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. इस गिरोह में जो भी लोग शामिल होंगे सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

करोड़ों की तार हो चुकी है चोरी:तार चोरी के मामले में कई अन्य गिरोह भी शामिल हैं. विभिन्न गिरोहों के द्वारा अब तक करोड़ों रुपए के तार की चोरी कर ली गई है. चोरी की घटना को पिछले 3 वर्षों से लगातार अंजाम दिया जा रहा है. स्थानीय अपराधियों की मदद से चोर गिरोह के सदस्य तार चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details