झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

धनबाद: शिवेंद्र सिंह बने लातेहार जिला खेल पदाधिकारी, बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया सम्मानित

कोयलांचल के हीरापुर इलाके के रहने वाले शिवेंद्र कुमार सिंह लातेहार का जिला खेल पदाधिकारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है. इससे शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है.

Shivendra Singh becomes Latehar District Sports Officer
शिवेंद्र सिंह बने लातेहार जिला खेल पदाधिकारी

By

Published : Jan 3, 2021, 2:22 AM IST

धनबाद: कोयलांचल के हीरापुर इलाके के रहने वाले शिवेंद्र कुमार सिंह को लातेहार का जिला खेल पदाधिकारी बनाया गया है. इसको लेकर कोयलांचल में खुशी का माहौल है. शनिवार को धनबाद जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया. शिवेंद्र कभी इसी इनडोर स्टेडियम में जिले के बच्चों को बैडमिंटन सिखाया करते थे.

देखें पूरी खबर

शिवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि इसी स्टेडियम में वो कभी बच्चों को सिखाया करते थे. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन की सरकार में खेल को लेकर अच्छा काम किया जा रहा है. हेमंत सोरेन खुद खेल विभाग देख रहे हैं. झारखंड के लगभग सभी जिलों में जिला खेल पदाधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं और सभी जिलों के जिला खेल पदाधिकारी बच्चों में खेल के प्रति जागरूकता और रुचि को देखते हुए उन्हें उभारने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली: किसान आंदोलन में शामिल हुए इंटक नेता केएन त्रिपाठी, बोले- सरकार तुरंत कानून हटाए

उन्होंने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी बच्चों के लिए बहुत ही जरूरी है. इससे शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बच्चे और सभी खिलाड़ियों ने अपने घरों में रहकर भी अपने आप को फिट रखने का प्रयास किया, जिससे इसका ज्यादा प्रभाव खेल पर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि वातावरण साफ होने से स्वास्थ्य पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ा है. उन्होंने कहा कि बच्चे पढ़ाई लिखाई के अलावा खेल में भी अपना बेहतर भविष्य तलाश सकते हैं. उन्होंने बताया कि खेल पदाधिकारी के तौर पर लातेहार को अच्छे मुकाम तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details