झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: रमजान को लेकर SDO ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - latehar news in hindi

25 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के पाक महीने को लेकर अनुमंडलीय पदाधिकारी ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस दौरान लॉकडाउन का पालन करने के उद्देश्य से सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपने घरों में रहकर इबादत करने की अपील की गई.

रमजान को लेकर SDO ने मुस्लिम धर्मावलियों के साथ की बैठक
SDO held meeting with Muslim religious leaders in latehar

By

Published : Apr 22, 2020, 7:45 PM IST

लातेहार: 25 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के पाक महीने को लेकर बुधवार को अनुमंडलीय पदाधिकारी सागर कुमार ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

देखें पूरी खबर

घरों में रहकर इबादत करने की अपील

इस बैठक में अनुमंडलीय पदाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन का पालन करने के उद्देश्य से सभी मुस्लिम धर्मावलियों से अपने घरों में रहकर इबादत करने की अपील की. बैठक के दौरान प्रखंड के जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के सदर और अन्य लोगों ने सर्वसम्मति से अपील का स्वागत करते हुए कहा कि देशहित में सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना संक्रमित महिला का कड़ी सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार, सड़क चारों ओर से रही सील

मुस्लिम धर्मावलंबियों की प्रशंसा

लॉकडाउन की अवधि में मस्जिदों और भीड़भाड़ वाले इलाकों के जगह लोग इस बार सभी अपने-अपने घरों में रमजान की इबादत करेंगे. इसका सर्वसम्मति से फैसला लिया गया, जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने मुस्लिम धर्मावलंबियों की प्रशंसा भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details