लातेहार: 25 अप्रैल से शुरू होने वाले रमजान के पाक महीने को लेकर बुधवार को अनुमंडलीय पदाधिकारी सागर कुमार ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
घरों में रहकर इबादत करने की अपील
इस बैठक में अनुमंडलीय पदाधिकारी ने कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन का पालन करने के उद्देश्य से सभी मुस्लिम धर्मावलियों से अपने घरों में रहकर इबादत करने की अपील की. बैठक के दौरान प्रखंड के जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों के सदर और अन्य लोगों ने सर्वसम्मति से अपील का स्वागत करते हुए कहा कि देशहित में सभी को लॉकडाउन का पालन करना चाहिए.