लातेहार: झारखंड समेत भारत के कई हिस्सों में रहने वाले अनुसूचित जाति के लोग अधिकांशत सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभ से दूर रहते हैं. इसमें लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत खुरा और छेचा पंचायत में रहने वाले लगभग 2 दर्जन से अधिक अनुसूचित जाति के लोग शामिल हैं.
अब उन्हें उसका लाभ पहुंचाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय द्वारा विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने जहां एक जनवरी को लगभग सभी इस जाति के बीच ठंड में कंबल मुहैया कराने का काम किया गया.
साथ ही साथ सरकार की राशन, पेंशन, आवाज जैसी योजनाओं का लाभ देने को लेकर भी इन परिवारों का आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है. जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी की मौजूदगी में प्रखंड कार्यालय में संचालित आधार केंद्र में सभी को लाकर उनका आधार बनाने का काम किया जा रहा है.
ताकि उन्हें सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ मिल सके. विकास पदाधिकारी की इस पहल पर लोग भी काफी उत्साहित हैं और प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जहां वह आधार कार्ड बनवा रहे हैं.