झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भूख से मौत मामले में सख्त हुए सरयू राय, कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम करने का दिया आदेश - minister arrived at Latehar

झारखंड के लातेहार में फिर भुख से मौत का मामला सामने आया. जिसकी जांच को लेकर झारखंड खाद्य आपूर्ती मंत्री लातेहार पहुंचे कर पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच की जाए.

भुख से मौत का मामला

By

Published : Jun 8, 2019, 5:14 PM IST

लातेहार: जिले के महुआ दार थाना क्षेत्र में हुए कथित तौर पर भूख से मौत की जांच को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय लातेहार पहुंचे. मंत्री ने प्रशासन के द्वारा की गई प्रारंभिक जांच पर असंतोष जताते हुए आदेश दिया है कि मृतक के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवाएं.

देखें पूरी खबर

लातेहार में भूख से मौत के मामले की जांच करने पहुंचे मंत्री सरयू राय ने अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने मौत के संबंध में प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए जांच रिपोर्ट को देखा. प्रशासन के द्वारा किए गए आरंभिक जांच में स्पष्ट कहा गया था कि कालीचरण की मौत भूख से नहीं हुई है.

मंत्री सरयू राय ने असंतोष जताते हुए कहा कि जब तक भूख से मौत की जांच के लिए बनी प्रोटोकॉल के अनुसार जांच नहीं की जाती तब तक जांच रिपोर्ट को पूर्ण नहीं माना जाएगा. उन्होंने कहा कि भूख से मौत का मामला आते ही सबसे पहले शव का पोस्टमार्टम किया जाना चाहिए था, क्योंकि उसका पोस्टमार्टम नहीं हुआ इसलिए शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया जाए. ताकि जांच में कोई कमी ना रहे.

इस संबंध में मंत्री सरयू राय ने स्पष्ट कहा कि वे ना तो भूख से मौत के आरोप को झुठला रहे हैं और ना ही इसे स्वीकार कर रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
इधर, लातेहार में भूख से मौत का मामला पूरी तरह गरमा गया है. हालांकि प्रशासन इसे सामान्य मौत बता रही है, जबकि विपक्षी दल इस घटना को भूख से मौत का मामला बताते हुए सरकार को घेरने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details