झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: बरवाडीह आरपीएफ के 11 जवानों का कराया गया कोरोना टेस्ट, रिपोर्ट आने तक रहेंगे क्वॉरेंटाइन - बरवाडीह आरपीएफ के 11 जवान

लातेहार जिले में शुक्रवार को क्वॉरेंटाइन किए गए सभी 11 जवानों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग विशेष टीम की तरफ से आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर जवानों का सैंपल लिया गया है. वहीं जांच रिपोर्ट आने तक जवानों को बैरक में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

latehar news
आरपीएफ के 11 जवानों का कोरोना जांच

By

Published : Jul 24, 2020, 6:34 PM IST

लातेहार: जिले में 18 जुलाई को ट्रेन स्कार्ट ड्यूटी कर बरवाडीह वापस लौटे आरपीएफ के हेड कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद से उनके बैरक में रहने वाले सभी 11 जवानों को जिला प्रशासन के निर्देश पर बैरिक में ही क्वॉरेंटाइन किया गया.


जवानों का कोरोना जांच
इसके बाद शुक्रवार को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग विशेष टीम की तरफ से आरपीएफ पोस्ट पहुंचकर क्वॉरेंटाइन किए गए सभी जवानों का कोरोना टेस्ट किया गया. साथ ही सैंपल जांच को लेकर भेजने का काम किया गया.


इसे भी पढ़ें-लातेहार में लाइन विधि से सिखाई जा रही है धान की रोपनी, किसानों में खुशी


आरपीएफ के जवान क्वॉरेंटाइन
वहीं टेस्ट रिपोर्ट आने तक सभी आरपीएफ के जवान बैरक में क्वॉरेंटाइन रहेंगे. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे. वहीं आरपीएफ इंसपेक्टर पी एस शर्मा ने अन्य सभी अधिकारी जवानों को कोरोना संक्रमण से बचने को लेकर सावधानी बरतने और स्वास्थ्य विभाग के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा है. साथ ही अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके रखने का निर्देश दिया है.


रेलवे चिकित्सालय के कर्मी है क्वॉरेंटाइन
दूसरी ओर आरपीएफ जवान के पॉजिटिव पाए जाने के बाद संपर्क में आने वाले रेलवे चिकित्सालय के कर्मी अभी भी क्वॉरेंटाइन है. अपने कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं, जहां फिलहाल रेलवे के मंडल चिकित्सा अधिकारी फोन के माध्यम से जरूरत पड़ने पर रेल कर्मचारियों को परामर्श देने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details