लातेहार: जिले में सदर प्रखंड के नवरंग चौक से डेमू तक लॉकडाउन के दौरान लगभग 78 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क बनाई जा रही है. लॉकडाउन का फायदा उठाकर सड़क निर्माण में ठेकेदार अनियमितता बरत रहे हैं. सड़क इतनी खराब बनाई जा रही है कि 2 दिन के अंदर ही सड़क उखड़ने लगा है.
इसे भी पढे़ं:रमजान के महीने में भी लातेहार के इस मोहल्ले में लोगों को नहीं मिल रहा पानी, जानिए वजह
ग्रामीणों ने किया विरोध
सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी के सामानों का उपयोग करने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों ने ठेकेदार से बेहतर सड़क बनवाने की अपील की है, लेकिन ठेकेदार किसी भी ग्रामीणों की बात नहीं सुन रहा है. ग्रामीण सुमंत कुमार, राम उरांव, अजय कुजुर और दीपक कुमार ने कहा कि सड़क का निर्माण इतना खराब हो रहा है कि एक तरफ सड़क बन रहा है, तो दूसरी तरफ उखड़ने लगा है. ग्रामीणों ने कहा कि अभी सड़क पर गाड़ियों का आवागमन भी काफी कम है, इसके बावजूद सड़क की ऐसी स्थिति है तो जब इस पर बड़ी गाड़ियां चलेगी तो क्या हाल होगा. ग्रामीणों ने कहा कि वे लोग घटिया सड़क का विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं है.
हाथ से उखड़ रहा है पक्का पिच
पक्की सड़क पर की गई कालीकरन हाथ से ही उखड़ जा रहे है. ग्रामीणों ने कहा कि मामूली मोटरसाइकिल चलने से ही सड़क खराब हो जा रही है, हाथ से ही सड़क का पक्का पिच उखड़ रहा है. वहीं सड़क निर्माण में कोरोना गाइ़लाइन का उल्लंघन भी किया जा रहा है. काम कर रहे मजदूरों के पास ना तो मास्क है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है.