लातेहारः जिले के बालूमाथ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रोजगार सेवक राजेश कुमार रवि को पलामू निगरानी टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. रोजगार सेवक एक लाभुक से मनरेगा योजना के भुगतान के लिए पैसे ले रहा था.
लातेहार में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रोजगार सेवक रंगे हाथ गिरफ्तार, मनरेगा के नाम पर ले रहा था पैसा
लातेहार में इन दिनों मनरेगा योजना में बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है. ताजा मामला जिले के बालूमाथ प्रखंड कार्यालय का है. जहां रोजगार सेवक राजेश कुमार एक लाभुक से मनरेगा योजना के भुगतान के लिए पैसे ले रहा था. मामले में पलामू निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें-चतरा: आंदोलित टाना भगतों को मिला सीता सोरेन का साथ, विधायक ने की सरकार से भूमि पट्टा देने की मांग
मनरेगा योजना के नाम पर वसूली
बालूमाथ प्रखंड अंतर्गत मारंगलोइया गांव निवासी लाभुक कामेश्वर महतो ने मनरेगा योजना के तहत काम किया था. योजना में भुगतान के लिए वह बार-बार विभाग का चक्कर लगा रहा था, लेकिन रोजगार सेवक 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा था. परेशान होकर लाभुक ने इसकी शिकायत पलामू निगरानी टीम से की. निगरानी टीम ने पूरे मामले की तहकीकात के बाद लाभुक को 15 हजार रुपये देकर रोजगार सेवक के पास भेजा. रोजगार सेवक ने लाभुक को अपने आवास पर ही बुलाया था. लाभुक से जैसे ही रोजगार सेवक ने पैसे लिए वैसे ही निगरानी टीम ने उसे धर दबोचा.