लातेहारःमहुआडांड़-नेतरहाट रोड पर शनिवार की शाम कार और ट्रक में भीषण टक्कर हुई है. इस दुर्घटना में कार पर सवार दो रंजन उपाध्याय और सचिन कुमार की मौत घटनास्थल पर हो गई है. वहीं आकाश कुमार और हिमांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए महुआडांड़ अस्पताल पहुंचाया गया है. ये सभी युवक पलामू के मेदिनीनगर के रहने वाले हैं.
लातेहार में सड़क दुर्घटना, दो युवकों की मौत - latehar news
लातेहार में सड़क दुर्घटना हुई है (Road accident in latehar). इस दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई हैं और दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को महुआडांड़ अस्पताल भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ेंःलातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
पलामू के रहने वाले चारों युवक एक कार में सवार होकर नेतरहाट घूमने जा रहे थे. इसी दौरान महुआडांड़-नेतरहाट पथ पर एक मिनी ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए. घटना की सूचन मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना की सूचना युवक के परिजनों को दे दी है. इसके साथ ही दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि यह इलाक बॉक्साइट क्षेत्र है. इससे बड़े पैमाने पर ट्रकों का आवाजाही होता है. यह ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर चलता है. इन वाहनों के कंडीशन भी अच्छे नहीं रहते. इसके बावजूद इनकी गति काफी तेज होती है. बॉक्साइट वाहनों के अलावे अन्य वाहनों की गति भी इस रोड पर अधिक होती है. इस कारण अक्सर दुर्घटनायें होती रहती है. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए किसी प्रकार का कोई ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है.