झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आए बाइक सवार की दर्दनाक मौत - लातेहार में हादसा

बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर इन दिनों अनियंत्रित गति से वाहनों का आवागमन होता है. अनियंत्रित ट्रैक्टरों का परिचालन यहां सबसे ज्यादा होता है, जो हमेशा खतरे की घंटी बजाते रहते हैं. ट्रैक्टर की चपेट में आने से अब तक इस रास्ते पर कई लोगों की मौत पूर्व में भी हो चुकी है.

road accident in latehar
बाइक सवार की दर्दनाक मौत

By

Published : Nov 5, 2020, 5:20 PM IST

लातेहार: जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र स्थित इनातू गांव के पास बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान इनातू गांव निवासी रविंद्र यादव के रूप में की गई. दरअसल, रविंद्र यादव अपनी बाइक से हेरहंज प्रखंड मुख्यालय से अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान सामने से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल हेरंज अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अनियंत्रित गति से चलने वाले ट्रैक्टर बने हैं खतरा
बालूमाथ-हेरहंज-पांकी मुख्य पथ पर इन दिनों अनियंत्रित गति से वाहनों का आवागमन होता है. अनियंत्रित ट्रैक्टरों का परिचालन यहां सबसे ज्यादा होता है, जो हमेशा खतरे की घंटी बजाते रहते हैं. ट्रैक्टर की चपेट में आने से अब तक इस रास्ते पर कई लोगों की मौत पूर्व में भी हो चुकी है.

ये भी पढे़ं:स्कॉलरशिप घोटाला और स्किल समिट ऑफर लेटर मामले की होगी जांच, धर्म कोड पर एक 11 नवंबर को विशेष सत्र: हेमंत सोरेन

स्थानीय लोगों ने इस पथ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने की भी मांग की है. घटना के बाद पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details