लातेहार:लातेहार जिले के चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ पर लुकुईया आश्रम के समीप एक अज्ञात ट्रक ने मजदुर को रौंद दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, जिससे मजदूर की मौत हो गई.
लातेहार: जिस ट्रक के चालक को बता रहा था जाने के लिए रास्ता उसी ने रौंदा, इलाज के दौरान मौत - लातेहार में ट्रक ने मजदूर को रौंदा
लातेहार जिले में एक अज्ञात ट्रक के मजदूर को रौंदने का मामले में सामने आया है. हादसे के बाद परिजनों ने मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. हादसे के वक्त मजदूर ट्रक चालक को रास्ता बता रहा था,
इसे भी पढ़ें-कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के अंशकालिक शिक्षकों ने विधायक से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन
घटना के संबंध में मृतक के चाचा दौलत लोहरा और भतीजा महेंद्र कुमार लोहरा ने बताया कि रामप्रवेश लोहरा के होटल के पास ट्रक आकर रूका. ट्रक चालक ने उसे बात करने के लिए पास बुलाया. इसी दौरान ट्रक चालक वाहन बैक करने लगा, इसी दौरान ट्रक श्रमिक को रौंद कर आगे निकल गया. मृतक की पत्नी ने घटना के संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बताया है.
लोगों ने परिजनों के लिए मुआवजा मांगा
जानकारी के अनुसार मृतक रामप्रवेश हिंडालको टोरी साइडिंग में अनलोडिंग मजदूर का काम करता था. घर का वह एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है. इधर चंदवा पुलिस मृतिक के पत्नी की तरफ से दिए गए आवेदन के आधार पर कार्रवाई में जुट गई. वहीं मजदूर की मौत के बाद लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.