लातेहारः जिला में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव के बाद मतदान केंद्र से वापस लौट रहे पुलिसकर्मियों की वाहन दुर्घटनाग्रस्त (police vehicle crash) हो गयी. इस हादसे में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए. हालांकि बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने दूसरी वाहन की व्यवस्था कर पुलिसकर्मियों को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया.
चौथे और अंतिम चरण के मतदान की समाप्ति के बाद गारू थाना क्षेत्र से मतदान कराने के बाद पुलिस को सुरक्षित बस के माध्यम से महुआडांड़ की ओर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक घाटी के पास बस असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. गनीमत ये रही कि पुलिसकर्मियों से भरी बस घाटी में नीचे नहीं गिरी. इस कारण दुर्घटना में किसी कर्मी को चोट नहीं आई. हालांकि घटना के बाद जवान तत्काल दुर्घटनाग्रस्त वाहन को खाली कर उतर गए और सड़क पर आ गए.