झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Latehar Tractor and Bike collision: हेलमेट ना लगाना पड़ा महंगा, लातेहार में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना हुई है, इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गयी. बालूमाथ थाना क्षेत्र बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में इन दोनों चचेरे भाइयों की जान चली गयी.

Road accident in Latehar two brothers died
डिजाइन इमेज

By

Published : Feb 27, 2023, 10:46 AM IST

लातेहारः जिला में सड़क दुर्घटना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार की देर रात बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. मृतकों में दिलीप उरांव और कुलदीप उरांव शामिल है. ये दोनों बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर के रहने वाले थे. इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- Giridih Electricity Worker Assaulted: गिरिडीह में बिजली विभाग की टीम पर हमला, एक कर्मी घायल

लातेहार में सड़क दुर्घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चचेरे भाई कुलदीप उरांव और दिलीप उरांव किसी काम को लेकर रविवार की शाम बालूमाथ आए थे. रात को दोनों वापस अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान गणेशपुर चमरंगा गांव के पास सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए युवकों को तत्काल बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन दोनों को मृत घोषित कर दिया.

हेलमेट नहीं लगाना पड़ा महंगाः इसके बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई, उसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली और दोनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस सोमवार सुबह को घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी प्राप्त की. चिकित्सकों ने बताया कि हेलमेट नहीं लगाना दोनों युवकों को महंगा पड़ गया. क्योंकि दुर्घटना में जिन दो युवकों की मौत हुई उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. इस वजह से युवकों के सिर पर ही गंभीर चोट लगी, जिससे दोनों की मौत हुई है. बताया जाता है कि आगर दोनों युवकों ने हेलमेट पहना होता तो शायद दुर्घटना में उनकी जान बच सकती थी.

जागरुकता अभियान बेअसर! पुलिस प्रशासन और जिला परिवहन विभाग के द्वारा बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनने को लेकर लगातार जागरुकता अभियान के साथ-साथ कड़े एक्शन भी लिए जा रहे हैं. इसके बावजूद लोग अपनी जान की परवाह किए बगैर बिना हेलमेट पहने ही मोटरसाइकिल चलाने से बाज नहीं आ रहे. जिससे वो दुर्घटना में अकाल मौत का शिकार हो रहे. इसके अलावा तेज रफ्तार भी दुर्घटना का कारण बन रहा है. बताया जाता है कि रविवार को जिस मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर हुई उन दोनों वाहनों की गति तेज थी. तेज गति के कारण ही वाहन अनियंत्रित हो गई और इतनी भीषण दुर्घटना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details