झारखंड

jharkhand

लातेहार में सड़क दुर्घटनाः मोटरसाइकिल सवार को ट्रेलर ने मारी टक्कर, तीन की मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2023, 4:58 PM IST

Latehar three killed in trailer collision. लातेहार में सड़क दुर्घटना हुई है. बालूमाथ थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन की मौत हो गयी है.

Road accident in Latehar three killed in trailer collision with bike
लातेहार में सड़क दुर्घटना में ट्रेलर की टक्कर से तीन की मौत

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ चंदवा रोड पर चितरपुर के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है.

बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक दंपती अपने दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से आए थे. बाजार से खरीदारी करने के बाद बाइक पर ही पति-पत्नी और दो बच्चे वापस चंदवा की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार युवक और एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने दिखाई तत्परताः इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्ची का प्राथमिक इलाज आरंभ किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के द्वारा बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि मृतक व्यक्ति के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जो विजय गंझू का है. यह दामोदर चंदवा का रहने वाला है. संभावना जताई जा रही है कि विजय दामोदर गांव का ही रहने वाला हो सकता है. फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान का प्रयास कर रही है. मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया गया है. घटना के बाद बालूमाथ अस्पताल के पास लोगों की भीड़ लग गई. वहीं दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भी जाम की स्थिति बन गई थी.

इसे भी पढ़ें- गोड्डा में सड़क दुर्घटनाः गैस सिलेंडर से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, एक शिक्षक की मौत

इसे भी पढ़ें- लातेहार में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार की मौत, हादसे में एक व्यक्ति घायल

इसे भी पढ़ें- Video: सड़क दुर्घटना में आदिवासी महिला की मौत, घंटों बाद भी नहीं हुआ शव का पोस्टमार्टम, परिजन लगा रहे मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details