लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बालूमाथ चंदवा रोड पर चितरपुर के पास भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है.
बालूमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटांड़ में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में एक दंपती अपने दो बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से आए थे. बाजार से खरीदारी करने के बाद बाइक पर ही पति-पत्नी और दो बच्चे वापस चंदवा की ओर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार युवक और एक बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि महिला और एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बालूमाथ अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने दिखाई तत्परताः इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हालांकि अस्पताल पहुंचने पर जांच के दौरान चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्ची का प्राथमिक इलाज आरंभ किया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो के द्वारा बच्ची को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने की व्यवस्था की जा रही है.