झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Latehar News: नेतरहाट की घाटी में गिरी नवदंपती की कार, हादसे में पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर - Latehar Husband died

लातेहार के नेतहाट घाटी घूमने आए नवदंपती सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. जिसमें पति की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Newly Married couple met with an accident
नेतरहाट घूमने आए रांची के एक नवदंपती दुर्घटना के शिकार

By

Published : May 13, 2023, 10:04 AM IST

लातेहार:नेतरहाट घूमने आए रांची के एक नवदंपती दुर्घटना के शिकार हो गए. दंपती की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी घाटी में जा गिरी. इस हादसे में पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है. अमरेंद्र कुमार और डॉली रानी रांची के रहने वाले हैं. दंपती एक कार से नेतरहाट घूमने आए थे. शुक्रवार (12 मई) की शाम दोनों वापस रांची लौट रहे थे. इसी क्रम में उनकी गाड़ी नेतरहाट की घाटी की गहरी खाई में गिर गयी.

ये भी पढ़ें:Road Accident In Latehar: लातेहार में बाइक और ट्रक की सीधी भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

पत्नी ने लगाई मदद की गुहार:दुर्घटना इतनी भीषण थी कि पति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पत्नी डॉली रानी गंभीर रूप से घायल हो गई. बाद में घायल अवस्था में ही डॉली रानी किसी प्रकार घाटी से निकलकर सड़क पर आई और लोगों से मदद की गुहार लगाई. रास्ते से गुजर रहे लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. यह इलाका गुमला जिले के गुरदरी थाना में पड़ता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और घायल डॉली रानी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

मशक्कत के बाद निकाला गया शव:पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को घाटी से निकाला. पुलिस लगभग तीन घंटे तक इसके लिए प्रयास की तब जाकर शव को घाटी से बाहर निकाला जा सका. घाटी से शव निकालने के बाद पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है. शनिवार (13 मई) को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया.

चार महीने पहले हुई थी शादी:बताया जाता है कि अमरेंद्र और डॉली की शादी 4 महीने पहले ही हुई थी. शादी के बाद दोनों पति पत्नी गुरुवार को नेतरहाट घूमने आए थे. रात में रुकने के बाद शुक्रवार की शाम दोनों वापस रांची लौटने के लिए नेतरहाट से निकले थे. लेकिन नेतरहाट से लौटने के क्रम में घाटी में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गई, जिससे अमरेंद्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इधर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दे दी गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

21 किलोमीटर की लंबी घाटी:नेतरहाट के रास्ते में 21 किलोमीटर की लंबी घाटी पड़ती है. इस रास्ते पर बड़ी संख्या में बॉक्साइट लदे वाहन चलते हैं. इसलिए प्रशासन के द्वारा हमेशा ही इस रास्ते पर चलने वाले लोगों को नियंत्रित गति से चलने की हिदायत दी जाती है. इस रास्ते में चलने को लेकर विशेष रूप से एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details