झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Jharkhand: हादसे ने ली तीन की जान - लातेहार में पिता पुत्र की मौत

शुक्रवार का दिन लातेहार और गढ़वा के दो परिवार के लिए शोक का दिन रहा. इन दो जिलों में विभिन्न हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी. लातेहार में सड़क हादसा में पिता पुत्र की मौत हो गयी. दूसरी ओर गढ़वा में महिला की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी.

road-accident-in-jharkhand-three-people-died-in-latehar-and-garhwa
हादसे ने ली तीन की जान

By

Published : Jan 21, 2022, 9:45 PM IST

गढ़वा,लातेहारः दो जिलों में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. लातेहार में पिता पुत्र की मौत हो गयी. दूसरी ओर गढ़वा में महिला की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. इन मामलों को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- Road accident in Pakur: कार और बाइक की जोरदार टक्कर, दो की मौत

लातेहार जिला के छिपादोहर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत हो गयी. मृतक चूल्हाई सिंह अरुण का पुत्र दिलीप सिंह छिपादोहर थाना क्षेत्र के जुरूहार गांव के रहने वाले थे. मिली जानकारी के अनुसार पिता पुत्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरवाडीह से अपने गांव लौट रहे थे. इसी बीच गम्हरिया गांव के निकट रेलवे लाइन के पास बनाए जा रहे पुल से गुजरने के दौरान वे लोग असंतुलित होकर नीचे गिर गए. घटना में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इधर घटना की जानकारी जैसे ही आप लोगों को मिली घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है. वहीं शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है.

50 फीट गहराई में गिरे पिता-पुत्रः घटना को लेकर बताया जाता है कि रेलवे लाइन के निकट पक्की सड़क बनाई जा रही थी. इसी सड़क पर पुल का निर्माण किया जा रहा था. इसी पुल को पार करने के दौरान पिता-पुत्र मोटरसाइकिल समेत असंतुलित होकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गए. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई है. इधर घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली पूरे घर में कोहराम मच गया. घटना के बाद गांव में भी मातम का माहौल है. घटना के बाद लातेहार जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता कुमारी ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार के स्तर से उचित मुआवजा दिया जाए.

गढ़वा में हादसे में महिला की मौतः गढ़वा जिला के रमना थाना में मड़वनिया गांव के समीप एनएच 75 पर तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को धक्का मार दिया. जिसमें महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार जिला के धुरकी प्रखंड के सोनडीहा गांव के पप्पू अंसारी अपनी पत्नी रुबीना खातून के साथ गढ़वा की ओर से घर लौट रहे थे. रमना थाना के मड़वनिया गांव के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने इन्हें अपने चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रमना थाना प्रभारी सुधांशु कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने दोनों घायलों को रमना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां महिला की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो गयी. वहीं घायल पप्पू अंसारी को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल उनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत गंभीर है. थाना प्रभारी सुधांशु कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. उस अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details