झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार: राजद नेता सुभाष यादव कर रहे गरीबों के बीच 500 क्विंटल राशन का वितरण - लातेहार में राशन वितरण

राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुभाष कुमार यादव लातेहार में गरीबों के बीच लगभग 500 क्विंटल राशन का वितरण कर रहे हैं. दरअसल, लॉकडाउन के कारण गरीबों को काम मिलना बंद हो गया है. ऐसे में रोज कमा कर घर का खर्च चलाने वाले लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.

RJD leader Subhash Yadav is distributing food grains in latehar
राष्ट्रीय जनता दल

By

Published : Apr 7, 2020, 3:07 PM IST

लातेहार: लॉकडाउन में कोई भी गरीब भूखा न रहे. इसी उद्देश्य को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के नेता सुभाष कुमार यादव गरीबों के बीच लगभग 500 क्विंटल राशन का वितरण कर रहे हैं. दरअसल, लॉकडाउन के कारण गरीबों को काम मिलना बंद हो गया है. ऐसे में रोज कमा कर घर का खर्च चलाने वाले लोगों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस परिस्थिति में गरीबों को भूखे पेट न रहना पड़े. इसी को लेकर सुभाष कुमार यादव ने गरीबों के बीच राशन वितरण का कार्य आरंभ किया है.

देखिए पूरी खबर

मंगलवार को शहर के विभिन्न स्लम एरिया में राशन का वितरण कर रहे राजद युवा जिला अध्यक्ष दिलेश्वर कुमार यादव ने कहा कि उन लोगों का लक्ष्य है कि एक भी गरीब भूखा न रहे. इस दौरान लोगों को राशन के अलावे मास्क और सेनेटाइजर का भी वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें:लापरवाही के बाद प्रशासन अलर्ट, पॉजिटिव शख्स के बाहर घूमने के बाद लोगों से कर रहा ये अपील

सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा है पालन

राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन किया जा रहा है. इसके साथ ही आम लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि इस महामारी से बचा जा सके. गरीबों के बीच राशन वितरण में समाजसेवी मोहर सिंह यादव, कन्हाई पासवान, दिलेश्वर यादव, रुपेश अग्रवाल आदि की भूमिका सराहनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details