झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विस्फोट में घायल बच्ची का इलाज जारी, पुलिस ने कहा- नहीं थी नक्सलियों घटना

बरवाडीह में हुए विस्फोट की घटना में घायल बच्ची का इलाज पुलिस की देखरेख में जारी है. इस घटना की जांच को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. हालांकि इस बात की पुष्टी हो गई है कि इस घटना में नक्सलियों का हाथ नहीं है.

Remains of bomb found in Barwadih
बरवाडीह में घटनास्थल से मिला बम का अवशेष

By

Published : Feb 9, 2020, 10:45 AM IST

लातेहार: शुक्रवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई जंगल में विस्फोट हो गया था. इस घटना में घायल 6 वर्षीय बच्ची का इलाज पुलिस की देखरेख में डाल्टेनगंज में चल रहा है.

जानकारी देते पुलिस इंसपेक्टर

घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के निर्देश पर बरवाडीह पुलिस की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की, जहां घटनास्थल से शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक के अवशेष मिले हैं, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया की इस घटना में नक्सलियों का हाथ नहीं है.

इसे भी पढे़ं:-जंगल में विस्फोट, 6 साल की मासूम बच्ची घायल

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई को तेज कर दी है. घटना को लेकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details