लातेहार: शुक्रवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई जंगल में विस्फोट हो गया था. इस घटना में घायल 6 वर्षीय बच्ची का इलाज पुलिस की देखरेख में डाल्टेनगंज में चल रहा है.
घटना के बाद पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस कप्तान प्रशांत आनंद के निर्देश पर बरवाडीह पुलिस की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच की, जहां घटनास्थल से शिकार में इस्तेमाल किए जाने वाले विस्फोटक के अवशेष मिले हैं, जिसके बाद यह स्पष्ट हो गया की इस घटना में नक्सलियों का हाथ नहीं है.