लातेहारः बेटियों की सुरक्षा को लेकर भले ही सरकार के द्वारा बड़े-बड़े दावे किए जाते हो, परंतु सच्चाई यह है कि इन दिनों बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. राज्य के विभिन्न हिस्सों से बेटियों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में लातेहार जिले के महुआडांड़ में भी इसी प्रकार की एक घटना घटी. यहां एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः पलामू में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता अस्पताल में भर्ती, आरोपी फरार
नाबालिग से दुष्कर्मः दरअसल लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहकर पढ़ाई करने वाली मैट्रिक की छात्रा के साथ महुआडांड़ थाना क्षेत्र निवासी सुबोध खलखो नामक व्यक्ति ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी सुबोध खलखो के द्वारा पिछले कई दिनों से छात्रा को परेशान किया जा रहा था. इस मामले को लेकर छात्रा के परिजनों ने सुबोध खलखो को चेतावनी भी दी थी. परंतु वह अपने आदत से बाज नहीं आ रहा था. इसी बीच गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें भाग लेने के लिए छात्रा के परिजन गए थे. छात्रा अपने घर में अकेली थी, इसी का फायदा उठाकर आरोपी सुबोध उसके घर में घुसा और जबरन उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपी ने छात्रा को धमकी दी थी कि यदि किसी को घटना की जानकारी दी तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
तबीयत बिगड़ी तो हुआ खुलासाःदुष्कर्म की घटना के बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ गई थी. परिजन जब घर आए तो उसकी तबीयत बिगड़ी देख इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इसी बीच छात्रा ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. इसी बीच जब मामला गांव के अन्य लोगों तक पहुंचा तो कुछ लोग इस मामले को गांव में ही निपटाने का प्रयास करने लगे. परंतु छात्रा के परिजनों ने किसी भी ग्रामीण की बात नहीं सुनी और महुआडांड़ थाना में जाकर आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया.
मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तारःघटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सोमवार की रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. पोक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इधर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है.