लातेहारःलातेहार जिला मुख्यालय के बानपुर मोहल्ला निवासी छोटे से व्यवसायी निरंजन अग्रवाल के पुत्र मनीष कुमार ने कठिन परिश्रम और लगन की बदौलत यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में भी अपनी जगह बरकरार रखी है. अब ट्रेनिंग के बाद मनीष देश का राजकाज चलाएगा. मनीष की सफलता से पूरा लातेहार गौरवान्वित है. मनीष की सफलता की जानकारी मिलने के बाद उसके शुभचिंतक उसके घर आकर परिवार वालों को बधाई दे रहे हैं.
UPSC RESULT 2021: चूड़ी व्यवसायी के बेटे ने टांक दिया आसमां में सितारा, लातेहार के मनीष निरंजन ने हासिल की 246वीं रैंक - jharkhand news
UPSC CIVIL SERVICES FINAL RESULT 2021 का प्रकाशन यूपीएससी ने कर दिया है. इसमें झारखंड के कई प्रतिभागियों ने अपना नाम दर्ज कराया है. खास बात है कि छोटे शहरों और सामान्य परिवारों के युवाओं ने देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा में से एक के लिए अंतिम रूप से अपना चयन कराया है. लातेहार के मनीष निरंजन ने इस परीक्षा में 246वीं रैंक हासिल की है.
ये भी पढ़ें-UPSC RESULT 2021: झारखंड से सात चयनित, श्रुति राजलक्ष्मी ने हासिल की 25वीं रैंक
बता दें कि मनीष कुमार लातेहार के छोटे से मनिहारी व्यवसायी निरंजन अग्रवाल के छोटे बेटे हैं. मनीष शुरुआत से ही मेधावी थे तो पिता ने भी उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाने की ठान ली थी. छोटे से व्यवसाई होने के बावजूद उन्होंने मनीष को यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली भेजा. लगभग 4 वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद इस वर्ष मनीष कुमार ने सफलता हासिल कर ली और यूपीएससी की परीक्षा में उन्होंने 246 वीं रैंक हासिल की है.