लातेहारः जिले में रामनवमी का त्यौहार पूरी तरह शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. गुरुवार की देर रात तक विभिन्न अखाड़ों के कलाकारों के द्वारा झांकी तथा कला प्रदर्शन किया गया. देर रात मुख्य अखाड़ा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधायक बैजनाथ राम ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों को पुरस्कृत भी किया.
ये भी पढ़ेंः Ramgarh News: रामगढ़ में रामनवमी की धूम, गगनचुंबी महावीरी पताका और मनमोहन झांकियों ने मोहा मन
दरअसल लातेहार जिला मुख्यालय में इस बार रामनवमी पूजा की धूम अभूतपूर्व रही. जिला मुख्यालय के लगभग 15 अखाड़ों के अलावे प्रखंड के विभिन्न गांव के 1 दर्जन से अधिक अखाड़ों ने अपनी झांकी के साथ शोभा यात्रा निकाली थी. शोभायात्रा देर रात तक चली. इसके बाद लातेहार बाजारटांड़ के प्रांगण में मुख्य अखाड़ा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सभी अखाड़ा के लोग पहुंचे थे. दिन भर के हुए कार्यक्रम और अखाड़ों के प्रदर्शन के आलोक में निर्णायक मंडली के द्वारा झांकी, बैंड आदि के बेहतर प्रदर्शन के लिए अखाड़ों को चिन्हित किया गया. जिसके बाद मुख्य कार्यक्रम में विधायक बैजनाथ राम ने लातेहार जुबली चौक अखाड़ा को प्रथम पुरस्कार, चाणक्य नगरी अखाड़ा को द्वितीय पुरस्कार तथा ठाकुरबाड़ी महावीर मंदिर अखाड़ा और धर्मपुर अखाड़ा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया. इसके अलावा अन्य अखाड़ों को भी विधायक के द्वारा पुरस्कृत किया गया.