लातेहार: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-Ukraine War) के दौरान लातेहार की बेटी राजनंदिनी यूक्रेन में फंस गई है. बेटी को बचाने के लिए परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. दरअसल, लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय निवासी मनोज प्रसाद की बेटी राजनंदनी कुमारी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. इसी बीच रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध में राजनंदनी कुमारी यूक्रेन में ही फंस गई है. बेटी के यूक्रेन में रहने से राजनंदनी के पिता मनोज प्रसाद और अन्य परिजन उसकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंता में है.
यूक्रेन में फंसी लातेहार की राजनंदिनी, परिजनों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार - Jharkhand Latest news in Hindi
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान लातेहार की बेटी राजनंदिनी यूक्रेन में फंस गई है. राजनंदनी कुमारी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. राजनंदिनी के परिजन भारत सरकार से बेटी की सुरक्षा के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:यूक्रेन में फंसा लोहरदगा का संदीप, माता-पिता लगा रहे सरकार से मदद की गुहार
सरकार से लगा रहे हैं मदद की गुहार: राजनंदनी के पिता मनोज प्रसाद ने बताया कि वह लोग भारत सरकार से अपनी बेटी को सुरक्षित वापस घर लाने के लिए मदद की गुहार लगा रहे हैं. पिता ने कहा कि उनकी बेटी यूक्रेन में वर्तमान में तो पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन अब खाने-पीने और अन्य जरूरत की वस्तुओं की कमी होने लगी है. मनोज प्रसाद ने कहा कि जिस प्रकार युद्ध विध्वंसक रूप लेता जा रहा है, उससे उनकी चिंता और गहराती जा रही है. यूक्रेन में फंसे लातेहार की बेटी की सुरक्षा के लिए आम लोग भी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं.