लातेहार: जिला के बरवाडीह में ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर लगातार आंदोलन जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बरवाडीह रेलवे स्टेशन संयुक्त एकता मंच के बैनर तले रेल का चक्का जाम किया गया, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
स्थानीय लोगों ने किया चक्का जाम
लगभग 200 की संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोगों तो जिला पुलिस बल की टीम ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान दोनों तरफ से हुई नोकझोंक के बाद स्टेशन परिसर में प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और वरीय अधिकारियों से वार्ता और लिखित आश्वासन की मांग करने लगे.