लातेहारःसोमवार को लातेहार सिविल कोर्ट परिसर में टाना भगतों की ओर से तोड़फोड़ और हिंसक प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों की ओर से पुलिस पर पत्थरबाजी की. इस घटना में लातेहार पुलिस ने 30 प्रदर्शनकारियों को मंगलवार को जेल भेज दिया (Protesters sent to jail) है. इसके साथ ही हिंसक प्रदर्शन में शामिल 228 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अंचलाधिकारी की शिकायत पर हिंसक प्रदर्शन करने के आरोपियों पर धारा 147 /148 /149 /341 /342/ 323/ 325 /324/ 326/ 307/ 332/ 333 /353 /354 /504/ 506 के अलावे सरकारी संपत्ति को नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ेंःलातेहार में टाना भगतों पर लाठीचार्ज, कई पुलिसकर्मी भी घायल
टाना भगत समुदाय के लोगों ने सोमवार को लातेहार सिविल कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा और हिंसक प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि संविधान की पांचवीं अनुसूची के प्रावधानों को लागू किया जाए. टाना भगतों का कहना था कि पांचवीं अनुसूची में जो प्रावधान है, उसके अनुसार अनुसूचित जिलों में सिर्फ आदिवासियों का शासन होगा. इन जिलों में किसी प्रकार का चुनाव और अधिकारियों की पदस्थापना अवैध है. ग्रामसभा के माध्यम से यहां का शासन-प्रशासन चलाया जाएगा. इन्हीं मांगों को लेकर लगभग 500 की संख्या में ग्रामीण सिविल कोर्ट पहुंच कर प्रदर्शन किया था.