झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शराब की दुकान का ग्रामीणों मे किया विरोध, बंद कराने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन - protest against liquor shop

जिला अंर्तगत परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित हलूदबनी गांव में शराब दुकान खोले जाने पर लोगों ने विरोध प्रर्दशन किया. ग्रामीणों ने बताया कि शराब दुकान के कारण हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसके कारण महिलाओं को काफी परेशानी होती है.

शराब दुकान के विरोध करते ग्रामीण

By

Published : Jul 3, 2019, 10:57 PM IST

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित हलूदबनी के नामोटोला में सरकारी शराब दुकान खोले जाने का विरोध होना शुरू हो गया हैं. काफी संख्या में नाराज ग्रामीणों ने DC कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रर्दशन किया.

पूरी खबर देखें

इसके उपरांत ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्राम सभा के गांव में विदेशी शराब की दुकान खोल दी गई है.

जिसके कारण से महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि जिस रास्ते पर शराब की दुकान खोली गई है गांव की मुख्य सड़क है. शराब की दुकान होने की वजह से वहां हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है.

ये भी पढे़:- बजट को लेकर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, कहा- GST का मिनिमम टारगेट भी नहीं पूरा कर पाई सरकार

लोगों का आरोप है कि जब ग्रामीण महिलाएं उस रास्ते से जाती हैं तो शराब की दुकान के पास खड़े असामाजिक तत्व उनसे छेड़खानी करते हैं. यही वजह है कि ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर शराब की दुकान को बंद करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details