बरवाडीह/लातेहार: रेलवे के निजीकरण के फैसले के खिलाफ पूरे देश में रेलकर्मियों का विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसके तहत शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल के बरवाडीह रेलवे के विभिन्न डिपो में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
रेलवे के निजीकरण के खिलाफ रेलकर्मियों का प्रदर्शन, कहा- फैसला वापस लिए जाने तक जारी रहेगा आंदोलन - ईटीवी भारत
रेलवे के निजीकरण के फैसले के खिलाफ बरवाडीह रेलवे के विभिन्न डिपो में ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले रेलकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने विरोध करते हुए सरकार के फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
रेल कर्मियों का प्रदर्शन
ये भी देखें- रांची: RU में सीनेट सदस्यों ने किया प्रदर्शन, कहा- बैठकों से भागने वाले उच्च शिक्षा सचिव को क्यों बना रखा सदस्य
विरोध करते हुए रेल कर्मियों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और रेलमंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए. वहीं, रेल कर्मियों ने अपने आंदोलन को निजीकरण के फैसले वापस लिए जाने तक जारी रखने की बात कही. उन्होंने आगे और भी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.