झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चचेरा भाई निकला लातेहार के मनीर का कातिल, लातेहार पुलिस का दावा-उधार के रुपये हड़पने के लिए वारदात - मनीर अंसारी हत्याकांड

लातेहार पुलिस ने मनीर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है मनीर का चचेरा भाई भी कातिलों में शामिल है. लातेहार एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया.

Press conference in Latehar Manir murder case
मनीर हत्याकांड का खुलासा

By

Published : May 8, 2022, 8:48 PM IST

लातेहारःजिले के मनीर अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने उधार लिए रुपये हड़पने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने पहले मनीर की हत्या की फिर उसके शव को जलाने की कोशिश की. हत्याकांड में शामिल सभी 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में मनीर का चचेरा भाई रफीक अंसारी और लोहरदगा निवासी अख्तर अंसारी और करीम अंसारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-लातेहार में युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार

लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र और पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोहरदगा निवासी अख्तर अंसारी ने कुछ दिन पहले लातेहार निवासी मनीर अंसारी से उधार में एक लाख 21 हजार रुपये लिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद मनीर अंसारी अख्तर अंसारी से उधार दिए रुपये वापस मांगने लगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अख्तर अंसारी उधार के पैसे नहीं लौटाना चाह रहा था. इसी बीच अख्तर ने रफीक और करीम के साथ मिलकर मनीर की हत्या की योजना बनाई.

एसडीपीओ लातेहार
पैसे देने के बहाने बुलाया और कर दी हत्याः अख्तर अंसारी ने 6 मई की शाम मनीर अंसारी को फोन कर कहा कि वह अपना पैसा आकर ले जाए. इस पर मनीर पैसे लेने उनके पास गया. आरोप है कि यहां से अपराधी उसे बहलाकर अपने साथ लातेहार और लोहरदगा सीमा पर स्थित मक्का जंगल ले गए. जहां तीनों ने मिलकर पत्थर से कूच कर मनीर की हत्या कर दी. इतना ही नहीं अपराधियों ने मृतक के शव को जलाने की भी कोशिश की.शक के आधार पर पुलिस ने किया गिरफ्तारः मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर मनीर अंसारी के चचेरे भाई रफीक अंसारी और अख्तर अंसारी को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि एक अन्य आरोपी करीम अंसारी के साथ मिलकर उन्होंने मनीर की हत्या कर दी है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने छापामारी कर मृतक मनीष के शव को बरामद किया.अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए चलाए गए छापामारी अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक दीप नारायण सिंह, रोहित कुमार महतो, अजय कुमार दास एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details