लातेहारःजिले के मनीर अंसारी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है कि आरोपियों ने उधार लिए रुपये हड़पने के उद्देश्य से वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने पहले मनीर की हत्या की फिर उसके शव को जलाने की कोशिश की. हत्याकांड में शामिल सभी 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में मनीर का चचेरा भाई रफीक अंसारी और लोहरदगा निवासी अख्तर अंसारी और करीम अंसारी शामिल हैं.
चचेरा भाई निकला लातेहार के मनीर का कातिल, लातेहार पुलिस का दावा-उधार के रुपये हड़पने के लिए वारदात - मनीर अंसारी हत्याकांड
लातेहार पुलिस ने मनीर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस का दावा है मनीर का चचेरा भाई भी कातिलों में शामिल है. लातेहार एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका खुलासा किया.
ये भी पढ़ें-लातेहार में युवक की हत्या कर शव जलाने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
लातेहार एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र और पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोहरदगा निवासी अख्तर अंसारी ने कुछ दिन पहले लातेहार निवासी मनीर अंसारी से उधार में एक लाख 21 हजार रुपये लिए थे. काफी समय बीत जाने के बाद मनीर अंसारी अख्तर अंसारी से उधार दिए रुपये वापस मांगने लगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अख्तर अंसारी उधार के पैसे नहीं लौटाना चाह रहा था. इसी बीच अख्तर ने रफीक और करीम के साथ मिलकर मनीर की हत्या की योजना बनाई.