झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, प्रदेश प्रभारी ने कहा- जीतेंगे सभी 14 सीट

भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गई है. पार्टी ने झारखंड की सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. इसे लेकर काफी जोर शोर से तैयारी की जा रही है. झारखंड प्रभारी जिलास्तर पर बैठक कर कार्यकर्ताओं में जोश भर रहे हैं.

preparation of BJP Mission 2024
जिला कार्यसमिति की बैठक में झारखंड बीजेपी प्रभारी

By

Published : Jan 11, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 6:19 PM IST

लक्ष्मीकांत वाजपेयी, झारखंड प्रभारी, भाजपा

लातेहारः लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में भाजपा लग गई है. झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर विजय पताका लहराने को लेकर भाजपाई कार्य योजना तैयार करने लगे हैं. इसी क्रम में भाजपा के झारखंड प्रभारी राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी बुधवार को लातेहार में आयोजित भाजपा के जिला कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित हुए. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड के सभी 14 सीटों पर जीत हासिल करना है.

ये भी पढ़ेंःभाजपा के झारखंड प्रभारी ने कहा- चुनाव की कर रहे हैं तैयारी, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सत्ता में कौन है मतलब नहीं


सभी 14 सीट जीतने का लक्ष्यः दरअसल लातेहार जिला मुख्यालय में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लक्ष्य को लेकर काम में लग जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा जनता के लिए जो भी कार्य और योजनाएं तैयार की जा रही हैं. उन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे इसे लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता सजग रहें. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम झारखंड राज्य के सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का लक्ष्य दिया.

राज्य सरकार पर साधा निशानाःप्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वर्तमान की सरकार सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार की सरकार है. सरकार के विधायक और मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. सीबीआई और ईडी जैसी एजेंसियों के द्वारा इनकी हरकतों की जांच की जा रही है. सरकार में मंत्री और विधायक के साथ-साथ अधिकारी भी जनहित के कार्य के बदले सिर्फ अपने हित को साधने में लगे हैं. जनता इस प्रकार से तंग आ गई है. आने वाले विधानसभा चुनाव में इस सरकार को जनमत के माध्यम से उखाड़ फेंका जाएगा.

संगठन के बैठक में माला और गुलदस्ता की औपचारिकता से करें परहेजःकार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी को संगठन के लोगों के द्वारा गुलदस्ता देकर और माला पहना कर स्वागत किया गया. इस पर उन्होंने बड़े ही विनम्र अंदाज में कार्यकर्ताओं से अपील की कि संगठन की बैठक में इस प्रकार माला और गुलदस्ता की परंपरा और फिजूलखर्ची से बचें. इस प्रकार के आडंबर की जरूरत संगठन की बैठक में नहीं होनी चाहिए.

कई वक्ताओं ने किया संबोधितःकार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हरि कृष्ण सिंह, लातेहार के पूर्व विधायक प्रकाश राम, जिला संगठन प्रभारी मुकेश रंजन, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह समेत अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम में संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को पूरे जोश के साथ संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के काम में लग जाने की अपील की.

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री पंकज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री बंसी यादव ने किया. मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता मोती प्रसाद सोनी, राजधानी यादव, लाल कौशल नाथ शाहदेव, लाल अमित नाथ शाहदेव, राकेश दुबे, ध्रुव कुमार पांडेय, राजीव रंजन पांडेय, रामदेव सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Last Updated : Jan 11, 2023, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details