लातेहार: एक तरफ जहां देश में डिजिटल इंडिया की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर लातेहार सदर प्रखंड का पवही गांव बुनियादी सुविधाओं से आज भी वंचित है. आदिम जनजाति बहुल इस गांव में विकास की किरण तक नहीं पहुंच पाई है.
शिक्षकों की चलती है मनमानी
परहिया जनजाति के इस गांव में बिजली और अन्य सुविधाओं की बात तो दूर है. यहां गांव तक पहुंचने के लिए एक रास्ता भी नहीं है. जिला मुख्यालय से सिर्फ 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव की हालत यह है कि यहां ना तो आंगनबाड़ी केंद्र है और ना ही कोई अन्य सुविधा. गांव में एक स्कूल है, लेकिन यहां भी शिक्षकों की मनमानी चलती है और मनमर्जी से स्कूल खुलता है. गांव तक पहुंचने के लिए एक सड़क तक नहीं है. इस कारण अधिकारी और पदाधिकारी भी गांव तक नहीं पहुंच पाते हैं.
बच्चों को नहीं मिल पोषाहार योजना का लाभ
गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने के कारण यहां के बच्चों को सरकार की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले पोषाहार योजना का लाभ भी बच्चों को नहीं मिल पाता है. इस कारण गांव के बच्चे भी कुपोषण का शिकार हो रहे हैं. यहां के ग्रामीण खेती के अलावा पत्थर तोड़कर अपना जीवन यापन करते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की ओर से भले ही कागजों पर उनके लिए तमाम प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि आदिम जनजातियों को धरातल पर इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जल्द समस्याओं को किया जाएगा दूर
गांव की शनिचरी परहीन ने कहा कि उनके हिस्से से मिलने वाला लाभ बिचौलिया खा जा रहे हैं. गांव में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है. वहीं, ग्रामीण गनौरी परहिया ने कहा कि गांव में सुविधाओं का घोर अभाव है. पानी बिजली से लेकर सड़क तक गांव में नहीं है. इस संबंध में लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि पवही गांव की समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा. जल्द ही वहां पेंशन शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों को पेंशन उपलब्ध कराया जाएगा.