लातेहार: सरकार ने जहां एक तरफ हर गरीब को राशन उपलब्ध कराने का सख्त आदेश दिया है. वहीं लातेहार के सेरनदाग गांव के डीलर की मनमानी के कारण गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है. इससे परेशान लाभुक शुक्रवार को जिले के अधिकारियों से शिकायत करने जिला कार्यालय पहुंचे.
दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि डीलर उन्हें 3 महीने से राशन नहीं दे रहा है. इस कारण के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. ग्रामीणों ने कहा कि जब भी वे राशन मांगने जाते हैं तो डीलर बहानेबाजी कर भगा देता है. कई बार तो यह भी कहा जाता है कि राशन नहीं मिलेगा, जहां जाना है जाओ. ग्रामीण राजेश्वर गुप्ता, शिव शंकर सिंह आदि ने कहा कि 3 महीने से राशन नहीं मिल रहा है. वही 5 महीने से किरासन तेल बंद है. इस कारण ग्रामीण काफी परेशान है.