लातेहार:घोर नक्सल प्रभावित होने के कारण जिले में सुरक्षा को लेकर मतदान कर्मियों को गुरुवार को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित कलस्टर तक पहुंचाया गया. इस दौरान डीसी किसान कमर, एसपी प्रशांत आनंद समेत अन्य अधिकारियों ने मतदान कर्मियों का हौसला बढ़ाया.
लातेहार के अधिकांश मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित हैं. इनमें मनिका विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ और गारू प्रखंड के लगभग सभी मतदान केंद्र पूरी तरह सेंसेटिव है. इन मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए सुरक्षाबलों को भी जंगलों से होकर गुजरने की चुनौती रहती है.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले देवघर विधानसभा सीट से आजसू प्रत्याशी संतोष पासवान, भ्रष्टाचार खत्म करना प्राथमिकता
इसी को लेकर दोनों प्रखंडों के लगभग 125 मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किए गए सभी मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से संबंधित कलस्टर तक पहुंचाया गया. 30 नवंबर को मतदानकर्मी अपने मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के बीच जाएंगे और मतदान के बाद वापस कलस्टर में आएंगे.
मतदान कर्मियों को रवाना करने के दौरान लातेहार डीडीसी माधवी मिश्रा ने मतदानकर्मियों का हौसला बढ़ाया और उनसे भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की अपील की.