लातेहार: जिले के नेतरहाट में स्थित जंगल वार फेयर कैंप में पदस्थ यौन शोषण के आरोपी पुलिस जवान पंचानन पांडेय को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जवान पर नेतरहाट की रहने वाली एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में नक्सली मंगरा चंपिया गिरफ्तार, लेवी वसूलने की बना रहा था योजना
नेतरहाट थाने में मामला दर्ज
दरअसल, सोमवार को नेतरहाट की एक युवती ने नेतरहाट थाने में मामला दर्ज कराते हुए जंगल वार फेयर कैंप में पदस्थ पुलिस जवान पंचानन पांडेय पर शादी का झांसा देकर 1 वर्ष तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. युवती ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस जवान ने उसकी एक अश्लील तस्वीर भी अपने मोबाइल में रखी है, जिसके माध्यम से वह युवती को बदनाम करने की धमकी देता रहता है.