लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान जंगल में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस लगाए जाने की खबर के बाद पुलिस की छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है. रांची से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है.
दरअसल, दोमुहान जंगल में सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने कुछ तार देखा. इसके बाद इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी गई और मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई. सोमवार को रांची से बम निरोधक दस्ते को भी बुला कर घटनास्थल पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से परहेज कर रही है. पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी अभियान पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.