झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बम निरोधक दस्ते की टीम पहुंची लातेहार, जंगल में छापेमारी तेज

लातेहार के दोमुहान जंगल में पुलिस की छापेमारी चल रही है. रांची से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, जंगल में भारी मात्रा में बम बरामद होने की सूचना है.

Police raids in Latehar forest
बम निरोधक दस्ते

By

Published : Dec 7, 2020, 3:15 PM IST

लातेहार: जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान जंगल में नक्सलियों के द्वारा बड़े पैमाने पर लैंडमाइंस लगाए जाने की खबर के बाद पुलिस की छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है. रांची से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है.

देखिए पूरी खबर

दरअसल, दोमुहान जंगल में सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने कुछ तार देखा. इसके बाद इसकी सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी गई और मामले की छानबीन आरंभ कर दी गई. सोमवार को रांची से बम निरोधक दस्ते को भी बुला कर घटनास्थल पर छापेमारी की जा रही है. हालांकि, पुलिस अभी इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी देने से परहेज कर रही है. पुलिस के बड़े अधिकारियों का कहना है कि छापेमारी अभियान पूरी होने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

बड़े पैमाने पर बम मिलने की सूचना

हालांकि, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जंगल में बड़े पैमाने पर बम मिलने की सूचना है. नक्सलियों के द्वारा जंगल में बम छुपाकर रखे गए थे. बता दें कि इस जंगल से पूर्व में भी बम बरामद किए गए थे. पूरा इलाका 3 वर्ष पहले तक नक्सलियों का सॉफ्ट टारगेट रहा था, लेकिन 3 वर्षों में पुलिस या दबाव के बाद नक्सलियों का वर्चस्व कम हुआ. काफी दिनों के बाद जंगल से बम बरामद होने से एक बार फिर नक्सलियों का भय उत्पन्न हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details