लातेहार: जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध कोयले का धंधा चरम पर है. हालांकि पुलिस भी अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त किया. वहीं एक को गिरफ्तार भी किया गया है.
दरअसल एसडीपीओ रनवीर सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूमाथ के गोलीटांड़ के पास दो ट्रक कोयला लेकर जा रहे हैं. इसी सूचना पर उनके नेतृत्व में पुलिस बल ने गोलीटांड के पास औचक छापामारी कर अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को जब्त कर लिया है. उधर पुलिस को देखकर ट्रक के चालक और तस्कर वाहन को छोड़ भागने लगे पर एक चालक वसीम अंसारी को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया.