लातेहार:जिले के आरागुंडी पंचायत की रहने महिला को गांव वालों ने निकाल दिया. जिस कारण महिला को पहाड़ों में अपने 3 साल के बच्चे के साथ रहना पड़ रहा है और महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले के बारे में जब पुलिस को जानकारी हुई, तो पुलिस ने पूरी सुरक्षा देते हुए उसे उसके पैतृक गांव में पहुंचा दिया और सभी प्रकार की सुविधा देने की बात कही.
महिला ने बताया कि वह काफी छोटी थी तो काम करने हिमाचल प्रदेश चली गई थी. वहीं पर सत्तावन यादव नामक व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर उसका यौन शोषण करने लगा. जिसके बाद में सामाजिक दबाव में आकर उसने चुपचाप उससे शादी भी कर ली. इस बीच उसने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन बाद में उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और उसे छोड़ दिया. महिला ने बताया कि इस घटना के बाद से परिजनों ने उससे मुंह मोड़ लिया है और गांव वालो ने भी उसे आश्रय नहीं दिया. जिस कारण वह अपने बेटे के साथ जंगल में रहने को मजबूर है.