लातेहार: जिला पुलिस ने आजसू जिलाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. अखिलेश की हत्या में शामिल मुख्य अभियुक्त एसजेएमएस के उग्रवादी राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार उग्रवादी ने पुलिस को बताया कि उसने सुपारी लेकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने राकेश के पास से एक देसी रिवाल्वर और अन्य सामान भी बरामद किए हैं.
अखिलेश श्रीवास्तव आजसू पार्टी के साथ जुड़े रहने के अलावा कई अन्य दूसरे व्यवसाय भी करते थे. मनिका थाना क्षेत्र में उन्होंने एक अगरबत्ती फैक्ट्री लगाई थी. जिसकी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी कारण से अखिलेश उस फैक्ट्री का सौदा एक व्यक्ति से कर रहे थे. इससे नाराज होकर मनिका के ही एक व्यक्ति ने उग्रवादी राकेश सिंह को 5 लाख रुपए देकर अखिलेश की हत्या की सुपारी दी थी, जिसके बाद राकेश सिंह ने अखिलेश श्रीवास्तव को फोन कर निंदिर गांव बुलाया. राकेश सिंह का अखिलेश श्रीवास्तव से पहले से परिचय था, इसलिए अखिलेश श्रीवास्तव उसके कहे अनुसार निंदिर गांव पहुंच गए, जहां राकेश ने अखिलेश को शराब पिलाई और धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.