झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली संगठन से अलग होकर बनाया था नया गिरोह, पुलिस ने तीन अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार - SP Anjani Anjan

लातेहार पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया (Police Arrested Criminals With Weapons) है. पुलिस ने उनके पास से धमकी लिखा पोस्टर भी बरामद किया है.

Police Arrested Criminals With Weapons
Police Arrested Criminals With Weapons

By

Published : Dec 5, 2022, 7:57 PM IST

लातेहारः लातेहार पुलिस ने रविवार की देर रात छापेमारी कर अपराधी संगठन के तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया (Police Arrested Criminals With Weapons) है. पुलिस ने इनके पास से एक राइफल और धमकी लिखा पोस्टर बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में राहुल कुमार सिंह, सुनील भुइयां और मिथुन यादव शामिल हैं. सभी चंदवा थाना क्षेत्र के चैटर गांव के निवासी हैं.


ये भी पढे़ं-तीन अपराधी पिस्टल के साथ गिरफ्तार, माओवादियों के लिए करते थे काम


संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा से अलग होकर बनाया था नया गिरोहः दरअसल नक्सली संगठन संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा से अलग होकर कुछ नक्सली एक अपराधिक गिरोह बना कर संवेदकों और व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का धंधा शुरू किए (Demand Extortion From Businessmen) थे. उक्त तीनों अपराधी चंदवा थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में पोस्टर लगाकर लोगों को धमकी देते थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो एसपी अंजनी अंजन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों के गिरोह को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई.

गुप्त सूचना पर पकड़े गए अपराधीःएसडीपीओ संतोष कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता में बताया कि रविवार की रात्रि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चंदवा हाई स्कूल के पास कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की एक टीम गठित की गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन अपराधियों को घेरकर धर दबोचा.

कमांडर राजेश के कहने पर आए थे पोस्टर चिपकानेःगिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो अपराधियों ने पुलिस को बताया कि संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के कमांडर राजेश सिंह के कहने पर वे लोग क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए पोस्टर लगाने आए (Threatened Posters) थे. पूछताछ के बाद अपराधियों से मिले सुराग पर छापेमारी कर पुलिस ने एक रायफल भी बरामद किया है. छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार महतो, दिवाकर धोबी आदि शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details